vrsamachar
SPORTS

मनाली के रास्तो पर लगा 3 किलोमीटर तक का लम्बा जाम

क्रिसमस अभी अभी गुजरा हैं । लोगों ने देश के अलग अलग कोनों में इसे अपने ढंग से मनाया हैं । साथ ही साल के आखिर में होने वाली छुट्टी भी लोगों को मिल चुकी हैं ताकि वो अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत कर सकें। हर कोई अपने तरीके से नए साल …

मनाली के रास्तो पर लगा 3 किलोमीटर तक का लम्बा जाम
X

क्रिसमस अभी अभी गुजरा हैं । लोगों ने देश के अलग अलग कोनों में इसे अपने ढंग से मनाया हैं । साथ ही साल के आखिर में होने वाली छुट्टी भी लोगों को मिल चुकी हैं ताकि वो अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत कर सकें।
हर कोई अपने तरीके से नए साल की तैयारी कर रहें हैं। स्कूल ठंड की वजह से बंद किए गए हैं । ऐसे मे जो लोग पहाड़ पर जाने की इच्छा रखते हैं उनकी संख्या लाखों में हो गई हैं । उत्तराखंड हो या हिमाचल लोगों ने अपना रुख करना शरू कर दिया हैं । ताकि वो आने वाले साल में परिवार के साथ वादियों में रहें और नए साल का आगाज़ कर सके।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मनाली में एडवांस बुकिंग 90 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी हैं । भले ही वो होटल हो या हॉस्टल लोग लोगों ने प्लानिंग की हुई हैं । जिस वजह से प्रशाासन का काम बहुत कठिन हो चुका हैं । लोग हज़ारों की तादाद में हिमाचल पहुँच रहें हैं ।
ट्रेफिक जाम की समस्या बहुत आम सी बात हो गई हैं ।

हालही में कुछ तस्वीरें वायरल होनी शुरू हुई हैं जिसमें बॉर्डर पर एंट्री के लिए एक लम्बा जाम नज़र आता हैं ।
यहीं नहीं जाम इतना बढ़ गया हैं कि अटल टनल तक मे गाड़ी अटकने की खबर आ रही हैं ।
तो अगर आप कुछ प्लान कर रहें तो कोशिश करें कि मनाली के अलावा कोई और जगह दिमाग में रखें ताकि लम्बे जाम मे बेहाल होने से बच सकें।

Next Story
Share it