vrsamachar
RECIPES

आखिर कितनी शराब घर में रखना क़ानून गलत नहीं।

दिल्ली हाईकोर्ट में शराब स्टोर करने को लेकर एक मामला सामने आया हैं जिसमें एक व्यक्ति के घर 132 शराब की बोतल मिली हैं जिसने तकरिबन 52 लीटर व्हिस्की, जिम , वोडका और 55 लीटर बियर भी मिली हैं । स्टोर तय सीमा क्या आप जानते हैं कि घर पर एक मात्रा से ऊपर शराब …

आखिर कितनी शराब घर में रखना क़ानून गलत नहीं।
X

दिल्ली हाईकोर्ट में शराब स्टोर करने को लेकर एक मामला सामने आया हैं जिसमें एक व्यक्ति के घर 132 शराब की बोतल मिली हैं जिसने तकरिबन 52 लीटर व्हिस्की, जिम , वोडका और 55 लीटर बियर भी मिली हैं ।

स्टोर तय सीमा
क्या आप जानते हैं कि घर पर एक मात्रा से ऊपर शराब रखने पर आप पर कार्यवाही हो सकती हैं । एल्कोहल की उम्र 25 साल तय की गई हैं और साफ रूप से 18 लीटर बियर और 9 लीटर रम, व्हिस्की , वोडका ही अपने पास रख सकते हैं ।

बता दें मामला 2009 का है जिसमे एक जॉइंट फॅमिली पर मामला दर्ज किया गया था । हालांकि 6 लोगों के इस परिवार के हिसाब से इसमें किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ, दिल्ली एक्साइज एक्ट के हिसाब से इसमे किसी भी नियम उल्लंघन नहीं हुआ हैं ।

पुलिस ने छाप मारी की थी जिसमें बियर और व्हिस्की रम थी पर इस केस को हाथो हाथ रद्द कर दिया गया था।
कोर्ट ने साथ ही किसी भी प्रकार का कार्यवाही से भी मनाही कर दी थी।
बता दें इसमें 132 बोतल मिली थी।

Next Story
Share it