vrsamachar
SPORTS

अलर्ट : फिर होने लगे हैं लागू नियम,कोरोना का डर हैं बढ़ रहा ।

Covid 19 : पिछले 2 सालों में बिता नया साल अपने आप में बहुत बड़ा संघर्ष रहा हैं।कोरोना की वजह से बहुत से लोगों ने अपने बहुत से करीबी खोए हैं ।आज हालांकि नया साल है पर इसी के साथ भारत सरकार ने कोरोना से जुड़े कुछ नियम को फिर से लागू करने का निर्देश …

अलर्ट : फिर होने लगे हैं लागू नियम,कोरोना का डर हैं बढ़ रहा ।
X

Covid 19 : पिछले 2 सालों में बिता नया साल अपने आप में बहुत बड़ा संघर्ष रहा हैं।कोरोना की वजह से बहुत से लोगों ने अपने बहुत से करीबी खोए हैं ।आज हालांकि नया साल है पर इसी के साथ भारत सरकार ने कोरोना से जुड़े कुछ नियम को फिर से लागू करने का निर्देश दे दिया हैं । जैसा कि हम जानते हैं नया वैरियंट देश भारत में भी मिल चुका हैं और बढ़ते केस से चिंता बढ़ती जा रही हैं । इसी को ध्यान में रख कर प्रशासन ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT- PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है ।

अगर आप इन जगहों से आ रहें हैं जा रहें हैं तो रिपोर्ट आपके पास जरूर होना चाहिये वरना आप यात्रा नहीं कर पाएंगे। बता दें ये रिपोर्ट पिछले 72 घंटो के अंदर अंदर की होनी चाहिए । उससे पुरानी रिपोर्ट अमान्य होगी। इस फैसले को कोरोना और बढ़ते हुए केस को मद्देनजर रख कर लिया गया हैं ।

एक जानकारी आपको होनी चाहिए कि दिन ब दिन चीन के बिगड़ते हालात के बावजूद 8 जनवरी को चाइना अपने सारे रिस्ट्रिक्शन हटा लेगा यात्रा को ले कर। जो भी पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी परेशानी ला सकती है ।

Next Story
Share it