vrsamachar
Business

मात्र 23 हज़ार में हो जाएगा 1.5 टन का Inverter AC, AMAZON ने शुरू किया AC का महासेल

ग्लोबल वार्मिंग नाम तो सुना ही होगा. जब भी सुना होगा यह भी बताया जरूर गया होगा कि इसको बढ़ाने में आप की भी जिम्मेदारी जरूर रही होगी. हमने मोटरसाइकिल खरीदा, गाड़ी खरीदा, फ्रीज खरीदा, AC खरीदा लेकिन जो नहीं खरीदा हुआ है नन्हे-मुन्ने हरे भरे पेड़. जिनको लगाने की वजह से ऊपर किए गए …

मात्र 23 हज़ार में हो जाएगा 1.5 टन का Inverter AC, AMAZON ने शुरू किया AC का महासेल
X

ग्लोबल वार्मिंग नाम तो सुना ही होगा. जब भी सुना होगा यह भी बताया जरूर गया होगा कि इसको बढ़ाने में आप की भी जिम्मेदारी जरूर रही होगी. हमने मोटरसाइकिल खरीदा, गाड़ी खरीदा, फ्रीज खरीदा, AC खरीदा लेकिन जो नहीं खरीदा हुआ है नन्हे-मुन्ने हरे भरे पेड़. जिनको लगाने की वजह से ऊपर किए गए सारे खरीदारी यों की नकारात्मकता प्रकृति पर नहीं पड़ती खैर आज की खबर ज्यादा दिलचस्प है अंत तक बने रहिए.

Amazon ने शुरू किया AC का महासेल

भारत में चल रही बड़ी दिग्गज e-commerce कंपनी अमेजॉन ने 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक के खरीदारी के लिए एयर कंडीशन और फ्रिज इत्यादि पर जबरदस्त ऑफर जारी किया है. सेल के दौरान सामान्य कीमत से काफी कम दाम में आप AC की खरीदारी कर सकते हैं.

चल रहे डिस्काउंट ऑफर के अनुसार आप आसानी से बढ़िया एयर कंडीशन महज 1567 रुपए के EMI पर ला सकते हैं.

Lloyd का 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट AC जो कि फाइव इन वन कन्वर्टिबल है और एंटीवायरल के साथ-साथ डस्ट फिल्टर से लैस है, यह एसी आपको महज 1567 रुपए के मासिक किस्त पर उपलब्ध हो जाएगा.

कार्ड डिस्काउंट के तहत इस पर HDFC बैंक से ट्रांजैक्शन करने पर अधिकतम 10% इंस्टेंट डिस्काउंट होगा जिसके वजह से आपको यह ₹2500 और सस्ता मिलेगा.

ले सकते हैं 18% रिफंड तो इस AC की कीमत पड़ेगी केवल ₹23000.

अगर आपने अपने नाम पर जीएसटी सर्टिफिकेट ले रखा है तो ऐसी स्थिति में आप अपना अमेजॉन पर जीएसटी अकाउंट बनाकर खरीदारी कर सकते हैं और इस AC की खरीदारी करने पर आप अतिरिक्त टैक्स बचा सकते हैं और उसका रिफंड ले सकते हैं. इसमें 2500 रुपये का HDFC card discount शामिल हैं.

कब तक होगी डिलीवरी.

लगभग सारे प्रमुख शहरों में अमेजॉन के अपने वेयरहाउस पर यह बेस्ट सेलिंग एयर कंडीशन उपलब्ध है और आर्डर करने के 24 से 48 घंटों के भीतर इसकी डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है.

Next Story
Share it