vrsamachar
AUTOMOBILE

मारुति सुजुकी का नया एडिशन: ग्राहक हो रहे हैं खुश, माइलेज किंग' के नाम से मशहूर है ये गाड़ी, 1 लीटर में चलती है 36 Km

मारुति सुजुकी का नया एडिशन: ग्राहक हो रहे हैं खुश, माइलेज किंग के नाम से मशहूर है ये गाड़ी, 1 लीटर में चलती है 36 Km
X

आज के समय में हैचबैक इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में कार के मामले में कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं। हेचबैक का सबसे बड़ा कारण गाड़ियों की माइलेज और बेहतरीन फीचर्स होते हैं जो की एक अच्छे ऑप्शन में मिलते हैं। पूरी सिटी राइड में देखा जाए तो हैचबैक से बेहतरीन ऑप्शन कहीं नहीं मिल सकता। आपको बता दे कि इस तरह की गाड़ियों की खासियत यह होती है कि यह चलाने में आसान होती है और माइलेज बेहतर देती है। इससे भी अच्छी बात तो यह है कि यह लोगों के बजट में फिट बैठती है। इस समय इंडिया में ऑटोमोबाइल मार्केट में हैचबैक के कई सारे ऑप्शन मौजूद है। जिसमें से एक मारुति सुजुकी है जिसकी माइलेज एकदम जबरदस्त है। लेकिन पिछले कई साल से इसे काफी पसंद नहीं किया जा रहा है, इसकी सेल गिर रही है। जिसे देखते हुए अब नए एडिशन में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़े: भेड़ बकरी चराने वाले के घर रेड: पिता बेचता था बकरी, बेटे के घर छापे में मिला 100 किलो सोना और 163 करोड़ का कैश

मारुति सुजुकी में जोड़ी गई एसेसरीज

आज हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी सिलेरियो की आपको बता दे की कंपनी ने सिलेरियो में एक्स्ट्रा एडिशन लॉन्च किया है। आप इस एडिशन में कई तरह की एसेसरीज को देख सकते हैं। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं, तो चलिए जानते हैं कि कंपनी में सिलेरियो में क्या-क्या बदलाव किए हैं। आपको बता दे कि आप सिलेरियो कंपनी ने मारुति सुजुकी में कई तरह की एसेसरीज को जोड़ा है। जिसमें आपको विल आर्च क्लेंडिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर गार्निश इंसर्ट और मल्टीमीडिया स्टीरियो देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं आपको इस कर में बूट मैट, 3D मैट, स्टियरिंग व्हील कवर, डोर सिल गार्ड और नंबर प्लेट पूरी तरह से नई कर दी गई है, कार का लुक बेहद ही ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है।

क्या होंगे नए फीचर्स

अगर कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल OVRM, पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS मिलेगा। इसमें दो एयरबैग की सुरक्षा भी होगी। आपको सिलेरियो एक्स्ट्रा एडिशन में इंजन में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा इसमें आपको 1.0 लीटर 3 सिलेंडर ड्यूल वीटी इंजन मिलेगा। इसमें आपको पांच स्पीड मैनुअल और पांच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स एक साथ मिल जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है।

Rohit Kumar

Rohit Kumar

Has about 3 years of experience in the field of media. Started career with VR100 news channel, where worked on digital media for 1 year. After this, I got the experience of working on input for about 2 months in NextKhabar channel. After this, he got 2 years experience as Anchor cum Producer in National India News. Now serving in Vrsamachar website. Working here on gadgets and entertainment news. Our aim is to deliver great stories to the people.


Next Story
Share it