vrsamachar
LIFESTYLE

Vastu Tips: आपके घर में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल

Vastu Tips: आपके घर में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल
X

वास्तु शास्त्र ऊर्जा पर संबंधित होती है वास्तु के अनुसार ही घर में हम सामान उसकी दिशा में रखते हैं, तो पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है जिसका असर हमारे घर के सभी सदस्यों पर भी पड़ता है। इस तरह से सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख समृद्धि लाती है और धन लाभ की प्राप्ति होती है। वही नकारात्मक ऊर्जा की बात करें तो वास्तु शास्त्र के नियम अनुसार कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा हमारे घर में कई ऐसी चीज होती हैं जिसका हमें वास्तु के हिसाब से पालन करना चाहिए नहीं तो हमें वास्तु दोष लग जाता है, तो चलिए जानते हैं कि हमें अपने घर में कौन सी चीज नहीं रखनी चाहिए इस तरह से हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

50 साल बाद बना अद्भुत सहयोग, दो राशियों का चल रहा है गोल्डन टाइम

टूटे नहीं होने चाहिए घर की खिड़कियां शीशे

अगर आपके घर में कोई टूटा हुआ कांच या फिर शिक्षा पड़ा हुआ है जिसमें दरार आई है तो आपको इस तरह के शीशे को तुरंत अपने घर से हटा देना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके घर की खिड़की के कांच टूट गए हैं, तो इसे हटाकर दूसरा शीशा लगवा लीजिए नहीं तो इस तरह नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। अगर आपके घर में मंदिर के अंदर देवी देवताओं की फटी हुई या फिर पुरानी तस्वीर खंडित मूर्तियां हैं तो उसे तुरंत हटा दीजिए क्योंकि इस तरह से आर्थिक हानि होती है। आपके घर में कबूतर ने घोंसला बनाया हुआ है तो इसे भी तुरंत हटा दीजिए नहीं तो आर्थिक तरक्की में रुकावट आती है। इतना ही नहीं फटे और पुराने कपड़े घर में नहीं रखना चाहिए इससे शुक्र ग्रह को बर्बाद कर देता है इससे जीवन में आर्थिक परेशानी शुरू हो जाती है।

कोई नहीं जानता महाकालेश्वर मंदिर का यह रहस्य, उज्जैन में रात को कोई क्यों नहीं रुकता, आप भी हो जाएंगे हैरान

ना रखें टूटी हुई मूर्तियां और बंद घड़ी

हर किसी के घर में जूते चप्पल तो होते ही हैं अगर आपके घर में भी टूटे-फूटे झूठ चप्पल हैं या फिर पुराने हैं तो इसे घर से निकाल दीजिए वरना आपके जीवन में संघर्षों का सामना करना पड़ता है और आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आपके घर में महाभारत युद्ध का चित्र नटराज की मूर्ति ताजमहल का चित्र डूबती हुई नाव पर बारे जंगली जानवरों के चित्र कब्र और कांटेदार पौधे के चित्र हैं तो इस तरह के नकारात्मक भावों का विकास होता है इसे आपको तुरंत हटा देना चाहिए। अगर आपके घर की घड़ी बंद पड़ी हुई है खराब हो गई है तो इसे घर से निकाल दीजिए। इतना ही नहीं लोग घर में खराब चार्जर केबल बल्ब जैसी बिजली संबंधित चीजे रखते हैं जो की नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। अगर आपके घर में खराब ताले पड़े हुए हैं तो इन्हें तुरंत हटा दीजिए खराब तारों से व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है। इसके अलावा अगर आपके घर में पौधे बिल्कुल कांटेदार वाले हैं जिसमें से दूध निकलता है तो इस तरह के पौधे तुरंत हटा दीजिए।

poojamishra

poojamishra

Hello friends, my name is Pooja Kumari and I am from Maharashtra. I started blogging in 2018. My website website was related to news. I am very fond of gathering information since childhood and this is also my passion. Now with the help of MoneyRed, I am preparing every news related to the business world for you in simple ways. Thank you


Next Story
Share it