vrsamachar
SLIDER POST

शीशे के पीछे काले साम्राज्य: रेड में मिला कुबेर का खजाना, 3 करोड़ कैश, 3 करोड़ का सोना, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद

शीशे के पीछे काले साम्राज्य: रेड में मिला कुबेर का खजाना, 3 करोड़ कैश, 3 करोड़ का सोना, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद
X

आज के समय में चोरी लूटपाट जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं। लेकिन मयूर ग्रुप को तो आज के समय में हर कोई जानता है, जहां पर इनकम टैक्स की छापेमारी 5 दिन बाद खत्म हुई है। इस दौरान आईटी डिपार्टमेंट को 18 किलो सोना 50 किलो चांदी और 3.5 करोड़ कैश रुपए बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं मयूर ग्रुप की बड़ी चोरी भी सामने आई है जिसमें की 150 करोड का टैक्स चुराया गया है। अभी तक आईटी डिपार्टमेंट को जितने भी लैपटॉप कंप्यूटर बरामद हुए हैं उनके उत्तर से यह पता लगाया गया है।


क्या क्या हुआ जब्त

आपको बता दे कि अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है अनुमान लगाया जा रहा है की जांच पूरी होने तक टैक्स चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है। इससे पहले भी डीआरआई ने ग्रुप के मालिक के खिलाफ 100 करोड रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी मामले पर कार्रवाई की थी। आपको बता दिया जाए की जो कंपनी वनस्पति घी बनाती है। यानी कि मयूर ग्रुप इनके कानपुर से लेकर देश के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया है। सूत्रों से यह पता चलता है कि मयूर ग्रुप के मालिक कानपुर वाले अलग-अलग ठिकानों से 18 किलो सोना, 50 किलो चांदी और 3.7 करोड रुपए कैश जप्त किए गए। छापेमारी में मौजूद एक अधिकारी ने बताया है कि 400 करोड रुपए की आय में 100 करोड रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इतना ही नहीं फर्जी कंपनियों से करीब 20 करोड रुपए का कर्ज और आयकर रिटर्न भी दाखिल नहीं करने वालों से 22 करोड रुपए से ज्यादा के कारोबार का खुलासा हुआ है।


तीसरी बार हो रही है कार्रवाई

आपको बता दे की छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स अधिकारियों ने यह पाया है कि बड़ी मात्रा में केमिकल भी बरामद किया गया है, जिसका उत्पादन काफी कम दिखाया गया था। इस केमिकल का इस्तेमाल तेल को खाने योग्य बनाने के लिए किया जाता है। अब मयूर ग्रुप का टैक्स चोरी का खेल भी पकड़ा गया है और आगे की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि तेल का कारोबार बिना उचित दस्तावेज के तो नहीं किया जा रहा है। आपको बता दिया जाए कि यह छापेमारी सुबह 7:00 बजे की गई थी। इनकम टैक्स की कुल 50 टीम मौजूद थी पूरे 5 दिन की छापेमारी के बाद जांच को खत्म किया गया है। टैक्स चोरी के मामले में मयूर ग्रुप पर यह तीसरी बार कार्रवाई हुई है।


50 से ज्यादा कंप्यूटर हुए जप्त

आपको बता दें की इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी के दौरान मयूर ग्रुप के सहयोगी ठिकानों से 50 से भी ज्यादा कंप्यूटर और लैपटॉप पाया गया हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार कानपुर, कोलकाता, मुंबई, इंदौर जैसे कई जगह से कंप्यूटर और लैपटॉप का छिपा हुआ डाटा सामने आया है जो की जांच में बहुत ही काम आ रहा है। फॉरेंसिक टीम को भी कड़ी माकर्षाकत करनी पड़ी है। वही आप विभाग डिजिटल डाटा का क्लोन डाटा भी तैयार कर रही है। ग्रुप ने बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है। आपको बता दे की मयूर ग्रुप के मालिक कानपुर वाले आवास से इनकम टैक्स की टीम को खुफिया रूम मिला है, जो की एक स्लाइडर मिरर के पीछे छुपा हुआ था जहां पर सोना चांदी और कैश बरामद हुआ है। आपको बता दे कि इस रूम की चाबी बिजनेसमैन ने अपने गले में छुपा कर रखी हुई थी।

harshmeet

harshmeet

Has about 5 years of experience in the field of media. Started career with webnews, where worked on content writing and page designing for 1 year. After this, I got the experience of working on all beats in News4All for about 1 year. Now serving in Vrsamachar website for 6 months. Here we are working on trending, auto, technology and entertainment news. Our aim is to deliver great stories to the people.


Next Story
Share it