vrsamachar
AUTOMOBILE

ये हैं भारत के ऐसे Railway Station जिनका नाम लेने में भी शर्माते हैं लोग, जानें कहां मौजूद है ये जगह…

Funny Indian Railway Station Name : भारत दुनिया का चौथे नंबर सब से बडा रेलवे नेटवर्क वाला देश है। भारत मे रेलवे स्टेशन की कुल संख्या 7000 ओर 8500 के बीच अनुमानित है। कुछ एसे स्टेशन जिनके नाम इतिहास मे दर्ज। वहीं कुछ रेलवे स्टेशन के नाम इतने अजीब है जिसे सुनकर या पढ़कर आपकी …

ये हैं भारत के ऐसे Railway Station जिनका नाम लेने में भी शर्माते हैं लोग, जानें कहां मौजूद है ये जगह…
X

Funny Indian Railway Station Name : भारत दुनिया का चौथे नंबर सब से बडा रेलवे नेटवर्क वाला देश है। भारत मे रेलवे स्टेशन की कुल संख्या 7000 ओर 8500 के बीच अनुमानित है। कुछ एसे स्टेशन जिनके नाम इतिहास मे दर्ज। वहीं कुछ रेलवे स्टेशन के नाम इतने अजीब है जिसे सुनकर या पढ़कर आपकी हसी छूट जाएंगी।चलिए जानते है ऐसे रेलवे स्टेशन के नाम जिसे सुनकर आपकी हसी नही रुकेगी।

कुत्ता रेलवे स्टेशन

इस नाम के बारे में तो उत्तर भारत के लोग शायद ही जानते होंगे. कुत्ता नाम का रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य के छोटे से गांव गुट्टा के पास है जो कुर्ग इलाके के किनारे बसा है यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको रोमांचित कर देगी।

हलकट्टा रेलवे स्टेशन

ये भी कर्नाटक में मौजूद है. जो वाडी शहर के सेवालाल नगर के करीब है. यहाँ हर रोज़ ढेरों ट्रेनें गुजरती हैं.अपनी प्राकृतिक सुंदरता और घने जंगलों के चलते यह लोगों को आकर्षित करता है।

फफूंद रेलवे स्टेशन

फफूंद रेलवे स्टेशनफंफूद उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित है. यह भारत का टॉप क्लास स्टेशन है जिसका कोड PHD है. इस स्टेशन का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में हुआ था. जो प्रयागराज रेलवे डिवीज़न के कानपुर-दिल्ली खंड के मुख्य रेलवे स्टेशन्स में से एक है।

टिटवाला रेलवे स्टेशन

मुंबई के सेंट्रल लाइन का ऐसा स्टेशन जो कल्याण और कसाना के बीच मौजूद है. यह रेलवे स्टेशन आजादी के पहले का बना हुआ है. जो अंबिवली रेलवे स्टेशन और खडावली रेलवे स्टेशन के बीच में है।

कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन

यह स्टेशन भारतीय रेलवे के इस्टर्न रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है. बज बज शाखा लाइन पर कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन है।

पनौती रेलवे स्टेशन

पनौती रेलवे स्टेशन

अब इस नाम में लोगों को हंसने की वजह बताने की ज़रूरत ही नहीं है. न्यू रेलवे स्टेशन की वजह से यहां के लोगों को लोग पनौती कहकर चिढ़ाते हैं. लेकिन बेचारे कुछ कर भी तो नहीं सकते. पनौती यूपी के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है जिसकी आबादी बेहद कम है।

Next Story
Share it