vrsamachar
SPORTS

Traffic Rules : अगर आप अपनी कार बाइक या किसी और गाड़ी से रहें और पुलिस ने रोका हैं तो रखें इस बात का ख़याल

Traffic Rules : कई बार ऐसा होता हैं कि आप बाइक से जा रहें होते हैं और ट्रेफिक पुलिस आपको रोक लेती हैं ऐसा अधिकतर तब होता हैं जब या तो आप किसी नियम का उलंघन कर रहें हो या फिर सिर्फ रेगुलर चेक आपके कागज़ को ले कर। बता दें ट्रेफिक पुलिस आपको रोक …

Traffic Rules : अगर आप अपनी कार बाइक या किसी और गाड़ी से रहें और पुलिस ने रोका हैं तो रखें इस बात का ख़याल
X

Traffic Rules : कई बार ऐसा होता हैं कि आप बाइक से जा रहें होते हैं और ट्रेफिक पुलिस आपको रोक लेती हैं ऐसा अधिकतर तब होता हैं जब या तो आप किसी नियम का उलंघन कर रहें हो या फिर सिर्फ रेगुलर चेक आपके कागज़ को ले कर। बता दें ट्रेफिक पुलिस आपको रोक कर जानने और कागज़ देखने का पूरा हक़ रखती हैं। ये ट्रेफिक पुलिस का काम और जिम्मेदारी हैं । पर हमने कई बार देखा हैं लोग रोके जाने पर आवेग में आ कर पुलिस से बहस करने लगती हैं और बिना क़ानून जाने खुद को मुसीबत मे डाल लेते हैं ।

तो मोटर वाहन से अगर आप जा रहें हैं और रोक लिया गया हैं तो पुलिस से विनम्रता से बात करें । उन्हें उनका जायज काम करने दे । ये काम करने में उनका सहयोग दें । अपने पेपर उन्हें दिखाए क्योंकि वो आपकी सुरक्षा के लिए ही जांच रहें हैं ताकि कोई कल को गैरकानूनी हरकत को अंजाम न् दे रहा हो।

साथ ही कोशिश करें कि आप ज्यादा उत्तेजित ना हो अगर कोई नियम का उलंघन आपसे हो गया हैं तो उसके बारे में आराम से बात करें और अगर कोई गलतफहमी हो गई हैं तो माफ़ी माँग लें या अगर चालान बनता हैं तो उसे दे दे ।

नियमों का पालन करें हमने देखा कि रेड लाईट पर रुकना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल जान पड़ता हैं और वो बत्ती हरी होने से पहले ही कई बार उसे पार करने की कोशिश करते हैं जो कि आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है ।

Next Story
Share it