vrsamachar
SPORTS

Travel World: सिर्फ हज़ार रुपए मे ऐसे घूमे शिमला ।

पहाड़ किसे पसंद नहीं हैैं । शहरों की जिंदगी से वक़्त चुरा कर लोग सुकून की साँस लेने पहाड़ पर जाते हैं । पर सुकून की साँस सस्ती नहीं है अगर आपको भी ऐसा लगता हैं तो आप गलत हैं । क्योंकी अगर आप बजट ट्रैवल करना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे दिल्ली …

Travel World: सिर्फ हज़ार रुपए मे ऐसे घूमे शिमला ।
X

पहाड़ किसे पसंद नहीं हैैं । शहरों की जिंदगी से वक़्त चुरा कर लोग सुकून की साँस लेने पहाड़ पर जाते हैं । पर सुकून की साँस सस्ती नहीं है अगर आपको भी ऐसा लगता हैं तो आप गलत हैं ।

क्योंकी अगर आप बजट ट्रैवल करना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे दिल्ली से शिमला जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन पहुंचने और रहने का सबसे सस्ता रास्ता। इससे आप रास्तों का मज़ा लेते हुए अपनी मंजिल तक पहुँच जायँगे !

तो सबसे पहले आपको बता दें दिल्ली के निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आप ट्रैन से कालका पहुँच सकते है, और यकीं मानिये इस ट्रैन की स्लीपर टिकट केवल 190 रूपए की है ! कालका पहुँच कर आप अपने जीवन की सबसे खूबसूरत टॉय ट्रैन राइड के तैयार हो जाइये !

क्योंकि यहाँ से ये ट्रैन आपको सीधा शिमला के रेलवे स्टेशन पे उतारेगी ! इस सफर में आपको बहुत सारे छोटे छोटे स्टेशन मिलेंगे और साथ ही बहुत सारे टनल, ये सफर इतना खूबसूरत होने वाला है कि आप शायद अपनी पलकें भी न झपका पाएं !

आपको हैरानी होगी ये जान कर कि इस टॉय ट्रैन की टिकट केवल 225 रूपए की हैं ! जो आप शिमला के tourism साइट से भी बुक कर सकते हैं !अब शिमला पहुँच कर बात आती है स्टे की, तो बता दें कि आपको ऑनलाइन बहुत से बंक बेड हॉस्टल मिल जायँगे जो एक दिन का 200 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक किराया लेती हैं !

Next Story
Share it