बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए है बेस्ट: सिर पर कम हो गए हैं बाल, तो आंवले के साथ मिलाएं ये चीज, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

By :  Vishal rao
Update: 2024-02-25 06:54 GMT

आज के समय के लोगों का खान-पांच इतना बदल गया है कि उनकी पर्सनालिटी पर इसका असर साफ दिखाई देता है। दरअसल हमारी सारी खूबसूरती हमारे बालों से होती है। अगर हमारे सर पर बोल ही नहीं रहेंगे तो हमारी खूबसूरती बेकार हो जाएगी। बाल झड़ना आज के समय में आम बात हो चुका है। किसी के बाल सफेद होने लगते हैं, तो किसी के बाल जरूरत से ज्यादा पतले हो जाते हैं। इसके अलावा डैमेज और खुरदरे जैसे बालों की समस्या आए दिन हमें लगी रहती है ऐसे में अगर आप घर पर ही कुछ आसान नुस्खे आजमा ले तो आपके बाल सिल्की एंड शाइनी हो सकते हैं। आंवला खाने के लिए ही फायदेमंद नहीं है, बल्कि आप इनका इस्तेमाल बालों के लिए भी कर सकते हैं। आंवला में कई तरह के विटामिन और खनिज पाए जाते हैं जो हमारे बालों को मजबूत बनाते हैं तो चलिए जानते हैं कि आंवले में ऐसा क्या मिलाकर लगाए जिससे कि हमारे बाल मजबूत और खूबसूरत दिखें।

आंवले से बढ़ेंगे बाल

वाला हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन इसके अलावा यह हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है, इसे हमारे बाल बढ़ने लग जाते हैं आप आंवला में नारियल का तेल मिलाकर लगे तो आपके बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे बढ़ने लग जाएगी। इसके अलावा हमारे बालों को भी पोषण मिलता है। जिससे बाल लंबे होते हैं आप आंवला में ताजा नारियल का तेल मिलाकर लगाए। इस तरह से आपके बालों की समस्या धीरे-धीरे जड़ से खत्म हो जाएगी।

ऐसे बनाएं आंवला नारियल तेल का लेप

आपको अपने बालों की देखभाल करने के लिए वाला का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले दो वाला लेकर कद्दूकस्थ कर लेना है। एक कटोरी में नारियल का तेल लेना है इसे गर्म कर लेना है तेल को उबाल लीजिए इसके बाद इसमें घिसा हुआ वाला डाल दीजिए। इस तरह से तेल 3 से 5 मिनट तक पकाएं और फिर चलने की मदद से इसे छान लीजिए और आपका वाला का तेल घर पर ही तैयार हो जाएगा अब इसे आप बालों में लगाएं।

इस तरह करें हेयर वॉश

बाल धोने से एक घंटा पहले बालों पर आंवले का तेल लगा सकते हैं। इस घरेलू आंवले के तेल को अपनी हथेली पर लें, इसे सिर पर जड़ों से सिरे तक लगाएं और अपनी उंगलियों से सिर की मालिश करें। एक घंटे बाद बाल धोने से आपके बाल मुलायम दिखने लगेंगे। आप चाहें तो इस तेल को रात भर अपने बालों पर लगा कर रख सकते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल से बालों की मालिश करने से बाल लंबे होने लगेंगे और घने भी हो जाएंगे। आप धीरे-धीरे कुछ ही महीना में इसका फर्क देखने लगेंगे।

Tags:    

Similar News