ट्रेन से बैग में छुपाकर ले जा रहा था 29.67 लाख रुपये, स्टेशन के बाहर खड़ा था युवक, ऐसे पकड़ा गया…

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त जांच में सावन माह की सुरक्षा के मद्देनजर चलाई जा रही सघन चेकिंग के दौरान गुरुमुखी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक शख्स से भारी नकदी बरामद होकर हड़कंप मच गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मफिजुल शेख (आसनसोल, पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। जब उसकी ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न अंक के नोटों की कई गड्डियां मिलीं — कुल मिलाकर करीब ₹29.67 लाख (₹29,67,000) नकद बरामद किया गया। पकड़े गए शख्स ने इतनी बड़ी रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या रसीद पेश नहीं की, जिससे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग को घटना से अवगत करा दिया है और जीआरपी-आरपीएफ-इनकम टैक्स की संयुक्त टीम इस रकम की स्रोत-व्यवहारिकता की जांच कर रही है। प्राथमिक जाँच में यह तलाश की जा रही है कि क्या यह राशि हवाला नेटवर्क, मनी-लॉन्ड्रिंग, अवैध लेन-देनों या किसी अन्य प्रकार की अपराधी गतिविधि से जुड़ी है, या किसी चुनावी फंडिंग/अन्य गैरकानूनी इस्तेमाल के इरादे से लाई जा रही थी। जांच अभी जारी है और पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सभी संभावित पहलुओं पर गौर करना शुरू कर दिया है।