Slider Post

गजब कारनामा: सब्जी वाले के खाते में आए 172 करोड रुपए, बैंक बैलेंस देखकर अफसर भी हुए हैरान

Vr Desk: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सब्जी बेचने वाले के खाते में 172 करोड़ 87 लाख रूपए जमा देख इनकम टैक्स वालों के भी होश उड़ गए। दरअसल, सब्जी बेचने वाले के बैंक अकाउंट में अरबों रूपए देख इनकम टैक्स ने नोटिस  भेजा है। जिसमें लिखा था कि आपके अकाउंट में जो करोड़ों रुपए हैं, आपने उनका टैक्स नहीं भरा है।

वहीं जब सब्जी विक्रेता के घर इनकम नोटिस आया तो पूरे परिवार तलों जमीन खिसक गई।  विनोद रस्तोगी नाम के सब्जी के एक  व्यवसायी हैं । रस्तोगी साधारण घरेलु परिवार से ताल्लुक रखता है और रोड पर सब्जी का ठेला लगता है।गाजीपुर से कैरन करने वाला मामला सामने आया है यहां एक सब्जी विक्रेता के बैंक खाते में 172 करोड रुपए के ट्रांजैक्शन के बारे में पता चला और उसे इनकम टैक्स न देने का नोटिस मिला। वही सब्जी विक्रेता विनोद रस्तोगी का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

रस्तोगी से इस मामले में चल रहे जांच के क्रम में कुछ डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने को कहा गया है। रस्तोगी को इससे पहले जब नोटिस इनकम टैक्स की तरफ से मिली थी।तब वह पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दिए थे।वहीं ग्रामीणों की माने तो रस्तोगी इस मामले से घबराकर घर में ताला लगाकर कही चला गया है।वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला साइबर क्राइम का है इसलिए विनोद को साइबर सैल भेजा गया। पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद पता चलेगा कि अकाऊंट किसका है और यह पैसे कैसे खाते में आए।

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही MG Majestor SUV, टेस्टिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरों से खुले राज

Vishal kumar

Hello friends, my name is Vishal Kumar and I live in India. I started blogging in 2022. I am very fond of writing or telling someone about finance and business. Now with the help of vrsamachar.com, I am ready to tell you every information related to business, finance and many more. Thank you

Related Articles

Back to top button