CG NEWS: स्कूलों के समय में बदलाव, महीने में दो दिन बिना बैग के आएंगे छात्र, आदेश जारी

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय स्कूलों के लिए सत्र 2025-26 में नई समय-सारणी और “बैगलेस डे” को लेकर एक अहम आदेश जारी किया गया है। यह निर्देश जिले के सभी सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य रूप से लागू होगा।
जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, अब सभी स्कूल सप्ताह के सोमवार से शनिवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इसके साथ ही छात्रों को हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को स्कूल अपने बैग के बिना आना होगा। इन दिनों को “बैगलेस डे” के रूप में मनाया जाएगा, जहां बच्चों की रचनात्मकता, खेल, नैतिक शिक्षा, गतिविधि आधारित सीख और समूह कार्य को प्रोत्साहित किया जाएगा।
अन्य शनिवारों को पूर्ववत कक्षाएं यथावत चलेंगी। इस व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, एबीईओ, संकुल समन्वयकों और प्रधान पाठकों को दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।
इस कदम का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई से परे अन्य कौशलों में भी दक्ष बनाना और उन्हें मानसिक रूप से राहत प्रदान करना है। शिक्षा विभाग का यह प्रयोग छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।