छत्तीसगढ़: चावल की जगह पैसे वसूलने पर राशन दुकान सस्पेंड, प्रशासन की सख्त कार्रवाई

बिलासपुर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23, मदर टेरेसा नगर, मगरपारा में संचालित जय महालक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही उचित मूल्य की दुकान पर गड़बड़ियों की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। जिला खाद्य शाखा कार्यालय के निर्देश पर दुकान के संचालन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामला उस वक्त सामने आया जब राशन वितरण के दौरान चावल के बदले उपभोक्ताओं से नकद राशि वसूले जाने की शिकायत दर्ज की गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग की टीम ने 7 जून 2025 को दुकान का निरीक्षण किया, जिसमें आरोप सत्य पाए गए।
इसके बाद 16 जून को समूह की अध्यक्ष, सचिव और विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। हालांकि उनका जवाब प्रशासन को संतोषजनक नहीं लगा। परिणामस्वरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 की धारा 16 के तहत यह कठोर निर्णय लिया गया और दुकान को सस्पेंड कर दिया गया।
खाद्य निरीक्षक ने जानकारी दी है कि वार्ड के लोगों को राशन की आपूर्ति में कोई बाधा न हो, इसके लिए उसी क्षेत्र में एक वैकल्पिक दुकान खोली जाएगी जिससे राशन कार्ड धारकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
प्रशासन की इस कार्रवाई को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।