cg train cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 29 ट्रेनें रद्द, 6 का रूट बदला, 5 रास्ते में ही खत्म

रायपुर, 29 ट्रेनें रद्द: बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेलवे लाइन परियोजना के अंतिम दौर में अवसंरचना विकास कार्य तेज़ी से चल रहा है। इस 206 किमी लंबी परियोजना का 150 किमी से अधिक हिस्सा पूर्ण हो चुका है। इसी क्रम में, रायगढ़ स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने हेतु 31 अगस्त से 15 सितंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य संपादित किया जाएगा। इस अवधि में कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किए गए हैं।
प्रभावित सेवाएँ:
-
29 ट्रेनें स्थगित: बिलासपुर, टाटानगर, पुणे, कुर्ला, कामाख्या, हटिया, पूरी, जोधपुर, उदयपुर, मालदा, पोरबंदर, वास्को-द-गामा, पटना, हावड़ा एवं मुंबई मार्ग की एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें टाटानगर-बिलासपुर, पुणे-सांतरागाछी, कुर्ला-कामाख्या, हटिया-पुणे तथा पूरी-जोधपुर जैसी प्रमुख सेवाएँ शामिल हैं।
-
5 ट्रेनों का आंशिक संचालन: गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी और निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस सहित पाँच ट्रेनें बिलासपुर स्टेशन पर ही समाप्त होंगी एवं रायगढ़ तक नहीं पहुँचेंगी।
वैकल्पिक मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें:
-
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर मार्ग से)
-
पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़ मार्ग से)
-
हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
-
मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
-
कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस
-
शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस
रेलवे का स्पष्टीकरण:
रेल प्रशासन ने बताया कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान केवल अनिवार्य आवश्यकता के अनुसार ही ट्रेन परिचालन प्रतिबंधित किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। रेलवे ने यह भी आश्वासन दिया है कि यह कार्य पूरा होने पर ट्रेनों की गति एवं समय-पालन में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें।